दिनांक 15-10-2025 — कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, गोगुंदा में दिनांक 14-10-2025 को शाम 6:30 बजे फ़्रेशर पार्टी “अमृतारंभ–2025” का आयोजन किया गया। बी.ए.एम.एस. पाठ्यक्रम के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा सत्र 2024–25 के प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत समारोह “अमृतारंभ–2025” का आयोजन कला आश्रम के प्रांगण में किया गया।
इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला आश्रम फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक उ. नि. डॉ. दिनेश खटीक तथा विशिष्ट अतिथि संरक्षक उ. नि. डॉ. रजत शर्मा, डॉ. आनन्द खटीक, सीईओ टी. रामन इत्यादि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश खटीक और विशिष्ट अतिथि डॉ. रजत शर्मा का स्वागत बी.ए.एम.एस. के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर पारंपरिक तरीके से अभिनंदन करते हुए किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, उप-प्राचार्य सहित समस्त शिक्षण एवं अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक, संगीत, कविता पाठ एवं नाट्य अभिनय जैसी विविध प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम नए विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक और यादगार अनुभव प्रदान करेगा। “अमृतारंभ–2025” कार्यक्रम में रैंप वॉक में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में कुल 5 टीमें थीं जिनमें सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
“अमृतारंभ–2025” के मिस फ़्रेशर वदूजर सोनू और मिस फ़्रेशर जयकृष्ण सिंह घोषित किए गए तथा मिस रनरअप में नुशरत सौदागरी और मिस्टर रनरअप में लक्ष्मण खटीक रहे। मिस्टर फ़्रेशर एवं मिस फ़्रेशर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. रजत शर्मा, डॉ. ईशिता देसाई, डॉ. क्षितिज तोषणीवाल, डॉ. शिविका नागर एवं दिनेश कुमार सिंह थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक डॉ. सचिन एम. ने प्रदान की।
सादर प्रकाशित:
श्रीमान संपादक महोदय
दिनांक 15.10.2025। कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल, गोगुन्दा में दिनांक 14.10.2025 को सायं 6.30 बजे फ्रेशर पार्टी “अमृतारंभ-2025” का आयोजन किया गया। बी.ए.एम.एस. पाठ्यक्रम के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा सत्र 2024-25 के प्रथम वर्ष में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत समारोह ‘अमृतारंभ-2025’ का आयोजन कला आश्रम के रंगमंच पर किया गया।
इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्ध न्यासी डॉ. दिनेश खत्री एवं विशिष्ट अतिथि संरक्षक न्यासी डॉ. सरोज शर्मा, डॉ. हृदया खत्री, सीईओ टी तंत्रम प्रा.लि. की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की पूजा एवं पुष्पार्पण वन्दना के साथ हुई। स्वागत श्रृंखला में मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश खत्री एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सरोज शर्मा का स्वागत बी.ए.एम.एस. के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं उपरणा ओढाकर कर पारम्परिक तरीके से अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, उपप्राचार्य के साथ समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम पर सर्वप्रथम आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के नृत्य, नाटक, संगीत, कविता पाठ एवं नाट्य अभिनय जैसी विविध प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम नए छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक और यादगार अनुभव प्रदान करेगा। ‘अमृतारंभ-2025’ कार्यक्रम में रेम्प शो में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में कुल 5 टीमें थीं जिसमें सभी ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं।
‘अमृतारंभ-2025’ के मिस्टर फ्रेशर अंकुर सोनी एवं मिस फ्रेशर राधिका सिंह भाटी बनीं तथा मिस् रनरअप में दूष्नत सोलंकी एवं मिस्टर रनरअप में रूद्राक्षी खत्री रहे। मिस्टर फ्रेशर एण्ड मिस फ्रेशर प्रतियोगिता के सम्मानित जन कला आश्रम फाउण्डेशन के पेट्रोन ट्रस्टी डॉ. सरोज शर्मा, मनजीत के. बंसल, डॉ. गरिमा जोशी, डॉ. शिल्पा नाहर एवं दिव्यानी सिंह थे।
कार्यक्रम के अन्त में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय एम. ने प्रदान की।










