Kala Ashram Ayurved Medical College and Hospital

कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल परिसर में दिनांक 11.10.2023 को सायं 6.30 बजे फेयरवेल पार्टी ‘‘शुभमस्तु-2023’’ का आयोजन किया गया। बी.ए.एम.एस. पाठ्यक्रम चतुर्थ वर्ष सत्र 2019-20 के जूनियर विद्यार्थियों द्वारा चतुर्थ वर्ष सत्र 2018-19 के सीनियर विद्यार्थियों का विदाई समारोह ‘‘शुभमस्तु-2023’’ का आयोजन कला आश्रम के रंगमंच में किया गया।
कार्यक्रम वृहत स्तर पर भव्य तरीके से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डॉ. दिनेश खत्री एवं विशिष्ट अतिथि संरक्षक न्यासी डॉ. सरोज शर्मा द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डॉ. दिनेश खत्री ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक, संगीत द्वारा रौचक प्रस्तुतियां दी गई। शुभमस्तु-2023 कार्यक्रम में विदाई लेने वाले छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में व्यतीत किये समय की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं अपने अपने अनुभव व्यक्त किये।
छात्र-छात्रों को यादगार स्वरूप स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि द्वारा भेंट किये गये। विशिष्ट उपलब्धियों के लिये महाविद्यालय की चयनकर्ता समिति के निर्णयानुसार डॉ. गीता शर्मा चरक अवार्ड (सर्वोत्तम शैक्षणिक प्रदर्शन अवार्ड), डॉ. मोहित कुमार वागभट्ट अवार्ड (सर्वश्रेष्ठ मिलनसार छात्र अवार्ड), डॉ. प्रशान्त शर्मा, डॉ. कशिश जैन को चेयरमेन अवार्ड एवं डॉ. रविना सोन जीवक अवार्ड (बेस्ट उपस्थिति) से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एम. अग्रवाल, डॉ. रामवीर शर्मा, डॉ. संजय एम. एवं समस्त शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाफ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *